स्मार्टफोन की बिक्री 23.8 प्रतिशत से बढकर 1.25 अरब होगी
Source : business.khaskhabar.com | Sep 01, 2014 | 

नई दिल्ली। भारत और चीन जैसे उभरते बाजारों की मदद से स्मार्टफोन की बिक्री इस साल करीब 24 प्रतिशत बढकर 1.25 अरब इकाइयों पर पहुंचने की संभावना है। हालांकि, इस दौरान परिपक्व बाजारों में वृद्धि दर सुस्त है। अनुसंधान फर्म आईडीसी के मुताबिक, 2014 में विश्वभर में 1.25 अरब से अधिक स्मार्टफोन की बिक्री होने की संभावना है जो 2013 में बिके 1.01 अरब स्मार्टफोन की तुलना में 23.8 प्रतिशत अधिक है। आईडीसी ने कहा कि आगे चलकर, कुल बिक्री 2018 में 1.8 अरब इकाइयों पर पहुंचने का अनुमान है। वर्ष 2013 और 2018 के बीच स्मार्टफोन की बिक्री साल दर साल 12.7 प्रतिशत की वृद्धि दर से बढने की संभावना है।