businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एस्सार ऑयल के सीईओ बने मनीष महेश्वरी

Source : business.khaskhabar.com | Nov 24, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Manish Maheshwari new CEO of Essar oil Exploration and Production businessनई दिल्ली। निजी क्षेत्र की तेल कंपनी एस्सार आयल लिमिटेड ने मनीष महेश्वरी को तेल और गैस अन्वेषण और उत्पादन ईकाई का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। कंपनी ने जारी बयान में बताया है कि महेश्वरी कंपनी के अनवेषण एवं उत्पादन कारोबार के भारत के साथ ही इंडोनेशिया नाईजीरिया और वियतनाम के कामकाज भी संभालेगें। महेश्वरी इससे पहले हिंदुस्तान आयल अन्वेषण कंपनी लिमिटेड में प्रबंध निदेशक के पद पर रह चुके है। दानिश इंवेस्टमेंट फंउ में इंवेस्ट प्रबंधक के पद पर भी वह रह चुके है।

Headlines