businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

प्रमुख बंदरगाहों की आय 8.7 फीसदी बढ़ी : गडकरी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 24, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Major ports revenue grew 8.7 percent: Gadkariनई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को कहा कि देश के प्रमुख 12 बंदरगाहों की आय 2014-15 में 8.7 फीसद बढ़ी। सरकार ने अगले दो साल में 12 बंदरगाहों से 2,500 करो़ड रूपये का शुद्ध लाभ अर्जित करने का लक्ष्य रखा है, जो अभी 1,500 करो़ड रूपये है। जहाजरानी, स़डक परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यहां प्रमुख बंदरगाहों के आधुनिकीकरण पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ""देश के प्रमुख बंदरगाहों का शुद्ध लाभ अगले दो साल में 1,000 करो़ड रूपये और क्षमता 10 करो़ड टन बढ़ेगी।"" 2008 से 2014 के बीच इन बंदरगाहों का लाभ मार्जिन 43 फीसदी से घटकर 28 फीसदी रह गया और बाजार हिस्सेदारी 72 फीसदी से घटकर 57 फीसदी रह गई है। गडकरी के मुताबिक, इन बंदरगाहों की लदान क्षमता 2014-15 में 4.6 फीसदी बढ़ी है। मंत्री ने कहा कि सरकार के आधुनिकीकरण कार्यक्रम के कारण बंदरगाहों की संचालन क्षमता में वृद्धि दर्ज की गई है।