प्रमुख उद्योगों का 7.3 फीसदी विस्तार
Source : business.khaskhabar.com | Aug 01, 2014 | 
नई दिल्ली| प्रमुख आठ उद्योगों की विकास दर जून 2014 में 7.3 फीसदी रही। यह दर पिछले साल समान अवधि में 1.2 फीसदी थी। यह जानकारी वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़े से मिली। प्रमुख उद्योगों में शामिल हैं कोयला, बिजली, कच्चा तेल, सीमेंट, इस्पात, प्राकृतिक गैस, पेट्रोलियम और रिफायनरी और ऊर्वरक।
बिजली क्षेत्र का विस्तार इस दौरान 15.7 फीसदी हुआ।
सीमेंट उद्योग का 13.6 फीसदी विस्तार हुआ। कोयला उत्पादन 8.1 फीसदी बढ़ा। कच्चे तेल का उत्पादन 0.1 फीसदी बढ़ा।
प्राकृतिक गैस और ऊर्वरक का उत्पादन हालांकि इस दौरान क्रमश: 1.7 फीसदी और 1.00 फीसदी घट गया।
पेट्रोलियम और रिफाइनरी उत्पादन 1.2 फीसदी बढ़ा, जबकि इस्पात उत्पादन 4.2 फीसदी कम रहा।
उल्लेखनीय है कि औद्योगिक उत्पादन विकास दर मई में 4.7 फीसदी रही है। जून का औद्योगिक उत्पादन विकास दर का आंकड़ा जारी नहीं हुआ है।