businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का मुनाफा घटा

Source : business.khaskhabar.com | Oct 31, 2014 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Mahindra and Mahindra Q2 net profit down 4.33percent at Rs 946.63 croreमुंबई। ऑटो तथा अन्य क्षेत्रों में काम करने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा का एकीकृत शुद्ध मुनाफा सितंबर में समाप्त तिमाही के दौरान पांच प्रतिशत घटकर 793.96 करोड रूपए रह गया है। पिछले वित्त वर्ष में जुलाई-सितंबर की तिमाही के दौरान यह 835.73 करोड रूपए रहा था। कंपनी ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद तिमाही और अर्द्धवार्षिक परिणामों की घोषणा की जिसके अनुसार आलोच्य तिमाही में उसका राजस्व पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के 18675.55 करोड रूपए से 1.11 प्रतिशत घटकर 18467.74 करोड रूपए रह गया है। एकल आधार पर उसके लाभ में 4.34 प्रतिशत की कमी आई है और यह 989.5 करोड रूपए से घटकर 946.6 करोड रूपए रह गया है जबकि राजस्व 9890.6 करोड रूपए से बढकर 10519.6 करोड रूपए पर पहुंच गया है।