एमटीएस की इंटरनेट दरें 33 प्रतिशत तक घटी
Source : business.khaskhabar.com | Oct 06, 2014 | 

नई दिल्ली। मोबाइल इंटरनेट खंड में दरें घटाने की हो़ड शुरू करते हुए एमटीएस इंडिया ने आज उच्च गति की इंटरनेट सेवा में दरें करीब 33 प्रतिशत तक घटा दी हैं। कंपनी ने ये दरें एक नयी स्कीम में घटाई हैं। एमटीएस इंडिया के मुख्य विपणन एवं ब्रांड अधिकारी लियोनिद मुसातोव ने एक बयान में कहा,पहली बार डेटा इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए हमने डोंगल की कीमतों में 33 प्रतिशत तक की कटौती की है। इसके अलावा उपभोक्ता जरूरतों के लिहाज से मासिक डेटा योजना पेश की है। पोस्ट-पेड ग्राहकों को एम-ब्लेज अल्ट्रा वाईफाई डोंगल खरीदने के लिए 999 रूपये ही देने होंगे जो इससे पहले 1,499 रपये में उपलब्ध था।