अब फेसबुक और टि्वटर पर एमएसएमई मंत्रालय
Source : business.khaskhabar.com | July 08, 2014 | 

नई दिल्ली। सोशल मीडिया के जरिए आम जनता तक पहुंचने के उद्देश्य से केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने सूक्ष्म, लघु एवं मंझोले उपक्रम (एमएसएमई) मंत्रालय के टि्वटर और फेसुबक खाते की शुरूआत की। फेसबुक और टि्वटर दोनों खातों का नाम "मिनएमएसएमई" रखा गया है। मिश्र ने इन दोनों खातों की पेशकश के मौके पर कहा, हमने टि्वटर और फेसबुक पर एमएसएमई मंत्रालय के सभी नीतिगत फैसलों और कार्यक्रमों को पेश करने का फैसला किया है। हम जनता से भी सुझाव मांगेगे।