लेटीवी ने 3डी हेलमेट लांच किया
Source : business.khaskhabar.com | Jan 06, 2016 | 

नई दिल्ली। इंटरनेट टीवी, स्मार्टफोन जैसे विविध क्षेत्रों में कारोबार करने वाली चीन की कंपनी लेटीवी ने मंगलवार को भारतीय बाजार में ले 3डी हेलमेट, लेमे ब्लूटुथ हेडफोन और सुपर साइकिल लांच की। कंपनी के एपीएसी स्मार्ट डिवाइस महाप्रबंधक डिक्सन ली ने ये उपकरण लांच किए। अधिकारियों के मुताबिक, 3डी हेलमेट और ब्लूटुथ हेडफोन ग्राहकों को अनोखा वीडियो और ऑडियो अनुभव प्रदान करेंगे। ली ने कहा कि सुपर साइकिल स्वास्थ्य को एक नए स्तर पर ले जाएगा। यह एक इंटरनेट एनेबल्ड सेल्फ-पॉवर्ड परिवहन प्रणाली है। बीजिंग की कंपनी लेशी इंटरनेट इंफोर्मेशन एंड टेकAोलॉजी यानी, लेटीवी की स्थापना नवंबर 2004 में हुई थी। कंपनी इंटरनेट टीवी, वीडियो प्रोडक्शन और वितरण, स्मार्ट गैजेट और इंटरने तथा ई-कॉमर्स से जु़डी सुपर इलेक्ट्रिक कारों के लिए ब़डे स्क्रीन एप्लीकेशन क्षेत्र में कारोबार करती है। (आईएएनएस/सिन्हुआ)