businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्मार्टफोन कंपनियों मे लावा दूसरे स्थान पर!

Source : business.khaskhabar.com | Nov 04, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Lava may become second largest local smartphone brandनई दिल्ली। भारत में स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों की टक्कर में एक के बाद एक कंपनियां नंबर वन बनने की कोशिश में लगी हुई है। इसी क्रम में भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय माइक्रोमैक्स ने अबतक अपने पहले स्थान पर बरकरार है। वहीं दूसरे नंबर पर कार्बन को पछाडकर दिल्ली की कंपनी लावा ने अपना कब्जा जमा लिया है। लावा कंपनी ने अन्य मोबाइल कंपनियों को कारोबार में पछाडते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

मार्केट रिसर्च फर्म साइबैक्स एगि्जम सॉल्यूशन के मुताबिक 2014 की तीसरी तिमाही में माइक्रोमैक्स ने 37 लाख स्मार्टफोन का आयात किया था और पहले नंबर पर रही, जबकि लावा ने 19 लाख हैंडसेट इम्पोर्ट किए। अब तक दूसरे स्थान पर रही कार्बन ने 18 लाख स्मार्टफोन मंगाए थे। ये तीनों मुख्य रूप से चीन से ही हैंडसेट मंगाते हैं। वहीं कार्बन का कहना है कि अपनी गणना के मुताबिक वह दूसरे स्थान पर कायम है। वैसे फीचर फोन यानी साधारण मोबाइल फोन के मामले में लावा अभी भी नंबर एक कंपनी है। वह माइक्रोमैक्स और कार्बन से भी आगे है। भारत में स्मार्टफोन की बिक्री तेजी से बढती जा रही है। इस साल के अंत तक देश में 8 करोड स्मार्टफोन बिक चुके होंगे। देसी कंपनियों को लेनोवो-मोटोरोला, शियाओमी और जियोनी से बडी टक्कर मिल रही है। ये कम दामों में लगातार अच्छे सेट लाती जा रही हैं।