एलएंडटी को मिला 2458 करोड रूपए का आर्डर
Source : business.khaskhabar.com | May 28, 2014 | 

मुंबई। बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन टुब्रो (एलएंडटी) को चालू महीने में 2458 करोड रूपए के नए आर्डर मिले है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि उसकी बिजली पारेषण और वितरण इकाई को अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर 1634 करोड रूपए के आर्डर मिले हैं।
कतर जनरल इलेक्ट्रिसिटी एंड वाटर कार्पोरेशन की तरफ से छह ईएचवी के सबस्टेशन के लिए 1470 करोड रूपए का आर्डर प्राप्त हुआ है। कंपनी को इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण, ईपीसी, ठेके के तहत कतर के बिजली सबस्टेशन के लिए आपूर्ति, निर्माण और उत्पादन शुरू करने का काम करना है। घरेलू स्तर पर कंपनी को ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन की ओर से पुरी में 33 किलोवाट के नेटवर्क सबस्टेशन का निर्माण करने के लिए 164 करोड रूपए का ठेका मिला है।