एलआईसी इस साल शेयर बाजार में लगाएगी 50,000 करोड रूपए
Source : business.khaskhabar.com | Aug 25, 2014 | 

नई दिल्ली। देश की सबसे बडी बीमाकर्ता भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने चालू वित्त वर्ष में शेयर बाजार में करीब 50,000 करोड रूपए निवेश करने की योजना बनाई है। इस दौरान बांडों सहित उसका कुल निवेश 3 लाख करोड रूपए होगा। एलआईसी के चेयरमैन एसके राय ने बताया, "हमारी योजना इक्विटी बाजार में करीब 50,000 करोड रूपए निवेश करने, जबकि बांडों में ढाई लाख करोड रूपए निवेश करने की है।" उन्होंने कहा कि एलआईसी ने बीते वित्त वर्ष में 51,000 करोड रूपए मूल्य के शेयर खरीद थे। यह निवेश विभिन्न क्षेत्रों व कंपनियों में किया गया था। उन्होंने कहा कि जहां तक बांड बाजार का संबंध है, बीते वित्त वर्ष में इस बाजार में करीब 2.40 लाख करोड रूपए का निवेश किया गया था। चालू वित्त वर्ष में अब तक शेयर बाजार करीब 20 प्रतिशत तक बढ चुके हैं। चालू वित्त वर्ष के दौरान, एलआईसी ने तरजीही शेयरों की खरीद कर यूनाइटेड बैंक, सेंट्रल बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र सहित कई सार्वजनिक बैंकों में हिस्सेदारी बढाई है। कुछ और बैंक साल के दौरान एलआईसी को तरजीही आधार पर शेयर आवंटित करेंगे।