तीन लाख करोड से भी ज्यादा का निवेश करेगी एलआईसी
Source : business.khaskhabar.com | Jun 14, 2014 | 

नई दिल्ली। जीवन बीमा क्षेत्र की देश की प्रमुख कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) चालू वित्त वर्ष में प्रतिभूति एवं शेयर में साढे तीन लाख करोड रूपए का निवेश करेगी। जिसमें से 40 से 50 हजार करोड रूपए केवल शेयर बाजार में निवेश किए जाने की उम्मीद है। कंपनी के सूत्रों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2014-15 में 3.2 लाख करोड रूपए से लेकर 3.5 लाख करोड रूपए के निवेश के बारे अगले कुछ दिनों में होने वाली कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में चर्चा की जाएगी।
वित्त वर्ष 2013-14 में एलआईसी ने प्रतिभूति और शेयर में दो लाख 25 हजार करोड रूपए निवेश किया था, जिसमें से 40 हजार करोड रूपए केवल शेयर बाजार में लगाया गया था। इस दौरान कंपनी को 21000 करोड रूपए का मुनाफा हुआ था।
एलआईसी नियमित गतिविधियों के साथ ही भारी बिजली उपकरण बनाने वाली प्रमुख कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में सरकार के विनिवेश में भी शामिल है। इसके साथ ही निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक में यूटीआई की हिस्सेदारी का भी अधिग्रहण किया है। वित्त वर्ष 2013-14 में कंपनी ने व्यक्तिगत प्रीमियम के जरिए 41441 करोड रूपए और समूह प्रीमियम से 48682 करोड रूपए यानी कुल 90124 करोड रूपए का संग्रह किया है। सूत्रों ने बताया कि जनवरी में कंपनी के पुराने उत्पादों के लिए नए उत्पाद दिशा निर्देश जारी होने के बाद से सभी लोकप्रिय उत्पादों का नवीनीकरण करने के लिए वापस ले लिया गया है।