businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एलआईसी पॉलिसी वालों के लिए खुशखबरी!

Source : business.khaskhabar.com | Oct 03, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 LIC get good profit and give it to policy makersमुंबई। अगर आपके पास एलआईसी की कोई पॉलिसी है तो आपको को मोटा मुनाफा होने वाला है। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को आयकर रिफंड के तौर पर 11,500 करो़ड रूपये से अधिक राशि मिली है और इसका एक बडा हिस्सा पालिसीधारकों को हस्तांतरित किया जाएगा। एलआईसी के एक अधिकारी ने बताया कि आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी) में आयकर विभाग के साथ एक मामले में जीत के बाद हमें आईटी रिफंड के तौर पर दो किस्तों में 11,500 करोड रूपये की राशि प्राप्त हुई है।

उसने कहा कि यह कंपनी को अभी तक मिले रिफंड में शायद सबसे अधिक है। एलआईसी चेयरमैन एसके राय से इसकी पुष्टि नहीं हो सकी और उन्हें भेजे गए एसएमएस का भी जवाब नहीं आया। अधिकारी ने कहा कि आईटीएटी मुंबई ने 3 अप्रैल, 2013 को दिए अपने आदेश में एलआईसी के पक्ष में फैसला सुनाया था। यह मामला निर्धारण वर्ष 2007-08, 2008-09 और 2009-10 से जु़डा था। उसने कहा कि आईटीएटी के उक्त फैसले के परिणामस्वरूप एलआईसी को निर्धारण वर्ष 2007-08 और 2009-10 के लिए 31 दिसंबर, 2013 को 4,190.19 करोड रूपये रिफंड प्राप्त हुआ। निर्धारण वर्ष 2008-09 के लिए हाल ही में एलआईसी को 7,500 करो़ड रूपये रिफंड मिला है।

1956 के एलआईसी अधिनियम की धारा 26 के मुताबिक, आईटी रिफंड से मिलने वाली अधिशेष राशि का 95 प्रतिशत पालिसीधारकों के पास जाता है, जबकि बाकी पांच प्रतिशत लाभांश के तौर पर सरकार को भुगतान करना होता है।