बेहतरीन फीचर के साथ एलजी का जी4 लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | Apr 29, 2015 | 

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन कंपनी एलजी ने अपने बहुप्रतिक्षित जी4 को आखिरकार लॉन्च कर दिया है। इस फोन की डिजाइन, डिस्प्ले, कैमरा और परफॉमेन्स का बेहतरीन मेल है। एलजी जी4 स्मार्टफोन की बॉडी कर्व्ड है, जबकि इसके पीछे लेदर फिनिश का ऑप्शन भी दिया गया है।
फोन में नया आईपीएस क्वांटम डिस्पले है और यह बेहतर ओआईएस के साथ नए कैमरा लेंस से लैस है। फोन की यूएसपी इसका कैमरा है, जिसे लेकर कंपनी बहुत उत्साहित है। वाइड एपरचर वाले इस कैमरे में नए कलर स्पैक्ट्रम सेंसर लगाए गए हैं, जो पहले से बेहतर और सटीक व्हाईट बैलेंस की सुविधा देते हैं। इसमें एक नया मैनुअल मोड भी जोडा गया है। फोन की कीमत का अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है।
ये है फोन के फीचर-
आकार : 148.9&76.1&6.3 - 9.8एमएम
वजन : 155जी
डिस्प्ले : 5.5 (1,440 & 2,560 पिक्सल), गोरिल्ला ग्लास 3
चिपसेट : Qualcomm MSM }~~w Snapdragon 808
प्रोसेसर: Dual-core 1.8 GHz CorteA57 और quad-core 1.44 GHz
रैम : 3जीबी
मेमोरी : 32जीबी ओएस : एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप
कैमरा : 16एमपी रीयर (5312&2988 पिक्सल) एफ/1.8, फ्रेंट 8एमपी
बैट्री : 3,000एमएएच