businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एलएंडटी को मिला 74 करो़ड डॉलर का ठेका

Source : business.khaskhabar.com | Apr 27, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 L and T received dollar 74 million contractमुंबई| विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने शुक्रवार को कहा कि उसे कतर रेलवेज से 74 करोड़ डॉलर (4,510 करोड़ रुपये) का ठेका मिला है। कतर रेलवेज ने यह ठेका एलएंडटी की भारी सिविल इंफ्रास्ट्रक्च र इकाई को दिया है, जिसके तहत दोहा मेट्रो परियोजना के लिए रेल मार्ग का डिजाइनिंग और निर्माण कार्य किया जाना है।

यह ठेका एक संयुक्त उपक्रम को दिए गए कुल 3.3 अरब डॉलर (करीब 20 हजार करोड़ रुपये) के ठेके का हिस्सा है, जिसमें एलएंडटी के साथ अन्य साझेदार कंपनियों में शामिल हैं ग्रीस की कंपनी 'एक्टर एसए', तुर्की की कंपनी 'यपी मर्केजी इंसात', तुर्की की ही एक अन्य कंपनी 'एसटीएफए ग्रुप' और कतर की कंपनी 'अल जबर इंजीनियरिंग'।

यह परियोजना 54 महीने में पूरी होगी।