businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जॉन केरी ने की टाटा की प्रशंसा

Source : business.khaskhabar.com | July 29, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 John Kerry praises Tata for creating jobs in USवाशिंगटन। अमेरिकी विदेशी मंत्री जॉन केरी ने अमेरिका में हजारों लोगों के लिए रोजगार सृजन के संबंध में भारतीय वाहन कंपनी "टाटा" की प्रशंसा की। केरी ने सोमवार को यहां सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस में भाषण के दौरान कहा "यह देखिए कि टाटा ने अमेरिका में वाहन डिजाईन और बिक्री का प्रसार कर अमेरिकियों के लिए रोजगार के कितने मौके पैदा किए।" भारतीय कंपनियों द्वारा अमेरिका में रोजगार सृजन का हवाला देते हुए उन्होंने कहा "भारतीय निवेश ने यहां करीब 1,00,000 लोगों के लिए रोजगार के मौके पैदा किए।" अपने भाषण में विदेश मंत्री ने भारत में रोजगार के मौके पैदा करने के लिए अमेरिकी वाहन कंपनी फोर्ड की भी प्रशंसा की। टाटा भारत की उत्तरी अमेरिका में सबसे बडी बहुराष्ट्रीय कंपनी है जिसकी 12 कंपनियां यहां विभिन्न तरह का कारोबार करती हैं।