जेट एयरवेज के किराए में 50 फिसदी तक की कमी!
Source : business.khaskhabar.com | Oct 03, 2014 | 

नई दिल्ली। विमानन सेवा प्रदाता कंपनी जेट एयरवेज ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय किराए में 50 प्रतिशत तक की छूट देने की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि यह पेशकश पांच दिनों के लिए है। दो अक्टूबर से छह अक्टूबर के दौरान इस योजना तहत बुक टिकट पर पांच नवंबर के बाद यात्रा की जा सकेगी। जेट एयरवेज के अनुसार घरेलू उडान के लिए इकोनोमी क्लास में मूल किराए और ईंधन प्रभार में 25 से 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। जबकि अंतरराष्ट्रीय उडान में कम किराए और इकोनोमी क्लास के सिर्फ मूल किराए में 25 से 50 प्रतिशत तक की छूट होगी। यह पेशकश जेट एयरवेज के घरेलू और सीधे अंतरराष्ट्रीय उडान के साथ ही इतेहाद एयरवेज के उडानों पर भी लागू होगी। कंपनी ने पिछले महीने नौ दिनों के लिए विशेष किराए की पेशकश की थी और पेशकश सिर्फ बेंगलूर आने जाने के लिए थी।