जेट के बाद स्पाइसजेट ने भी किराए में 50 फीसदी की छूट
Source : business.khaskhabar.com | Aug 01, 2014 | 

मुंबई। जेट एयरवेज ग्रूप ने किरायों में 50 प्रतिशत छूट की घोषणा की। स्पाइसजेट ने भी बाद में इसी तरह की पेशकश की। जेट ने सभी घरेलू मागोंü पर 1499 रूपए के शुरूआती किराए पर यात्रा की पेशकश की है। कंपनी का कहना है कि यात्री आधार किराए तथा ईंधन अधिभार में 50 प्रतिशत तक छूट का लाभ उठा सकेंगे। यह पेशकश एक-चार अगस्त तक रहेगी तथा यात्रा एक सितंबर से की जा सकेगी। इसी तरह स्पाइसजेट एक अगस्त से सस्ती टिकटें बेचेगी जिन पर यात्रा एक सितंबर से 15 दिसंबर तक की जा सकेगी। इसका शुरूआती किराया 2099 रूपए है।