businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इसी सप्ताह एफएसडीसी की बैठक लेंगे जेटली

Source : business.khaskhabar.com | Jun 05, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Jaitley will meet this week FSDC नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरूण जेटली इस सप्ताह मुंबई में एफएसडीसी की बैठक में देश की आर्थिक व राजकोषीय स्थिति का जायजा लेने के लिए वित्तीय क्षेत्र के नियामकों के साथ चर्चा करेंगे। जेटली वित्तीय स्थिरता एवं विकास परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, एफएसडीसी की बैठक में अर्थव्यवस्था, मुद्रास्फीति, राजकोषीय स्थिति और बाह्य क्षेत्र की स्थिति के अलावा विदेशी पूंजी प्रवाह, नियामकों के बीच समन्वय एवं वित्तीय बाजारों में घटनाक्रमों पर चर्चा किए जाने की संभावना है। एक सूत्र ने बताया, "मंत्री 7 जून को एफएसडीसी की बैठक बुलाएंगे।" यह एफएसडीसी की 11वीं बैठक होगी और जेटली की अध्यक्षता में पहली बैठक होगी। एफएसडीसी की पहली बैठक दिसंबर, 2010 में हुई थी। बैठक में आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन, सेबी चेयरमैन यूके सिन्हा, बीमा नियामक इरडा के चेयरमैन टीएस. विजयन, वायदा बाजार आयोग के चेयरमैन रमेश अभिषेक एवं पेंशन क्षेत्र के नियामक पीएफआरडीए के चेयरमैन अनूप वाधवान शामिल होंगे। उल्लेेखनीय है कि अरूण जेटली के 27 मई को वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद वित्तीय क्षेत्र के विभिन्न नियामक उनसे पहले ही अलग अलग मुलाकात कर चुके हैं।