जेके टायर का शुद्ध लाभ 29 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | May 29, 2014 |
नई दिल्ली| जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज ने बुधवार को कहा कि 31 मार्च 2014 को समाप्त कारोबारी वर्ष में कंपनी को 263.02 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो साल-दर-साल आधार पर 29.37 फीसदी अधिक है। कंपनी का संचालन लाभ आलोच्य अवधि में 41 फीसदी बढ़कर 890 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी की कुल आय इस अवधि में नौ फीसदी बढ़कर 8,279 करोड़ रुपये रही।
कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रघुपति सिंघानिया ने कहा कि टायर की कम मांग के बाद भी कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
कंपनी के निदेशक मंडल ने प्रति शेयर पांच रुपये लाभांश देने की सिफारिश की है।
गत कारोबारी वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय साल-दर-साल आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 2,081 करोड़ रुपये दर्ज की गई।
आलोच्य तिमाही में हालांकि शुद्ध लाभ 23.72 फीसदी घटकर 45 करोड़ रुपये रहा।