businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

4जी हैंडसेट की आपूर्ति को रिलायंस जियो-इंटेक्स का करार

Source : business.khaskhabar.com | Sep 24, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Intex ties up with Reliance Jio to supply 4G handsetsनई दिल्ली। देश की हैंडसेट बनाने वाली कंपनी इंटेक्स ने मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस जियो इन्फोकॉम के साथ 4जी हैंडसेट की आपूर्ति के लिए मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस जियो इन्फोकॉम के साथ गठजोड किया है जिसमें वॉयस ओवर एलटीई (वीओएलटीई) की विशेषता होगी।

कंपनी को रिलायंस जियो से एक लाख फोन के आर्डर मिले हैं जिसमें से 20,000 की आपूर्ति जल्दी होने वाली है। हैंडसेट की कीमत 10,000 से कम है और रिलायंस रिटेल मोबाइल हैंडसेट का वितरण करेगी जिस पर इंटेक्स की ब्रांडिंग होगी। कंपनी ने करीब 5,000 रूपए के मूल्य वाले और 4जी हैंडसेट बनाने की भी योजना बनाई है।

इंटेक्स टेक्नोलॉजी ने कहा, "हम रिलांयस जियो के साथ भागीदारी कर और भारत में डिजिटल विभेद को पाटने में योगदान कर खुश हैं। यह डिजिटल इंडिया की दिशा में सुनिश्चित कदम है जिसका लक्ष्य है भारत को बडी आर्थिक शक्ति बनाना।" उन्होंने कहा कि यह उपकरण रिलायंस जियो नेटवर्क पर हर तरह के गुणवत्ता परीक्षण में सही उतरा है।

रिलायंस जियो ने 4जी वायरलेस नेटवर्क के अलावा फाइबर नेटवर्क के जरिए उच्च गति वाली इंटरनेट सेवा शुरू करने के अलावा वीओएलटीई प्रौद्योगिकी के जरिए 4जी वॉयस कालिंग सेवा की पेशकश की योजना बनाई है। इसने वायरलेस (मोबाइल) और फिक्स्ड लाइन दोनों दूरसंचार खंडों में प्रवेश करने की योजना है। उम्मीद है कि कंपनी इस साल के अंत तक अपनी 4जी सेवा की वाणिज्यिक शुर करेगी।