विशाल सिक्का होंगे इंफोसिस के नए सीईओ
Source : business.khaskhabar.com | Jun 12, 2014 | 

नई दिल्ली। इंफोसिस को नया सीईओ मिल गया है। विशाल सिक्का ही इंफोसिस के नए सीईओ और एमडी होंगे। वह 1 अगस्त से सीईओ की कुर्सी संभालेंगे। वह पहले एसएपी में काम कर चुके हैं।
गौरतलब है कि ऎसा पहली बार होगा कि इंफोसिस में कंपनी के बाहर से आकर कोई शख्स सीईओ की कुर्सी संभाल रहा है। दरअसल, पिछले दो सालों में इंफोसिस अपना कारोबार बढाने के लिए संघर्ष कर रही है, जबकि नारायण मूर्ति की वापसी के बाद भी स्थिति उम्मीद के मुताबिक सुधरी नहीं है।
पिछले कुछ महीनों में इंफोसिस के दस से ज्यादा टॉप मैनेजर कंपनी से इस्तीफा दे चुके हैं। इसके अलावा नारायणमूर्ति 14 जून से एग्जक्यूटिव चेयरमैन पद छोड देंगे। वहीं गोपालकृष्णण एग्जक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट का पद छोडने जा रहे हैं।