इंफोसिस का शुद्ध लाभ बढा
Source : business.khaskhabar.com | Oct 10, 2014 | 

बंगलुरू। सूचना तकनीक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस को सितंबर 2014 में समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान 3,096 करोड रूपए का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ है, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 28.6 प्रतिशत अधिक है। बंगलुरू स्थित कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। इससे पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 2,407 करोड रूपए का शुद्ध लाभ हुआ था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की एकीकृत कुल आय भी 2.9 प्रतिशत बढकर 13,342 करोड रूपए पर पहुंच गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 12,965 करोड रूपए थी। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से जून की तिमाही में इन्फोसिस को 2,886 करोड रिपोर्ट का मुनाफा और 12,770 करोड रूपए की आय हुई थी। अच्छे आंकडों से उत्साहित कंपनी ने 30 रूपए प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की, जबकि पिछले साल 20 रूपए का लाभांश दिया गया था। कंपनी ने प्रति शेयर पर एक बोनस शेयर और प्रति अमेरिकन डिपाजिटरी शेयर (एडीएस) पर एक एडीएस का बोनस शेयर लाभांश जारी करेगा। उम्मीद से बेहतर नतीजे के मद्देनजर कंपनी का शेयर बंबई शेयर बाजार में शुरूआती कारोबार में 5.61 प्रतिशत चढकर 3,850.05 रूपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।
देश की दूसरी सबसे बडी साफ्टवेयर सेवा कंपनी ने वित्त वर्ष 2014-15 के लिए आय में 7-9 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान बरकरार रखा है। डॉलर के लिहाज से न्यूयार्क में सूचीबद्ध कंपनी का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 33.4 प्रतिशत बढकर 51.1 करोड डॉलर हो गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 38.3 करोड डॉलर था। डॉलर के लिहाज से कंपनी की आय 2014-15 की जुलाई से सितंबर की तिमाही में 6.5 प्रतिशत बढकर 2.2 अरब डॉलर हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2.07 अरब डॉलर थी। इन्फोसिस के मुख्य कार्यकारी एवं प्रबंध निदेशक विशाल सिक्का ने कहा डिजिटल परिवर्तन हमारे हर ग्राहक के कारोबार का नया आकार प्रदान कर रहा है। हम इसे उनके मूलभूत कारोबार का नया स्वरूप देने एवं नए आयाम के विस्तार में मदद करने के मौके के तौर पर देख रहे हैं और इसके शुरूआती सकारात्मक नतीजे भी देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी की रणिनीति है कि इसी सिद्धांत को अपने कारोबार पर भी लागू किया जाए ताकि इस मौके का फायदा उठाया जा सके और वृद्धि में तेजी लाई जा सके। इन्फोसिस के मुख्य वित्त अधिकारी राजीव बंसल ने कहा हम इस तिमाही के दौरान अपना मार्जिन बढाने में कामयाब रहे। जुलाई से सितंबर की तिमाही के दौरान इन्फोसिस और इसकी अनुषंगियों ने 49 ग्राहक जोडे। कंपनी ने इस दौरान 14,255 नए कर्मचारियों (वस्तुत: 4,127 कर्मचारियों) की नियुक्ति की, जिससे 30 सितंबर 2014 तक कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या बढकर 1,65,411 हो गई। कंपनी छोडकर जाने वाले कर्मचारियों की तादाद अधिक रही। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 20.1 प्रतिशत कर्मचारियों ने कंपनी छोडी जिनकी तादाद पिछले साल की इसी अवधि में 19.5 प्रतिशत थी।