क्लाउड, डाटा समाधान के लिए इंफोसिस, हुआवी एकजुट
Source : business.khaskhabar.com | Sep 19, 2014 |
बेंगलुरू| देश की एक प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस लिमिटेड और चीन की दूरसंचार उत्पाद कंपनी हुआवी ने वैश्विक कंपनियों को क्लाउड आधारित डाटा अैर संचार समाधान प्रदान करने के लिए हाथ मिलाया है। यह जानकारी इंफोसिस ने गुरुवार को यहां एक बयान जारी कर दी।
उल्लेखनीय है कि समझौते पर उस वक्त हस्ताक्षर हुए हैं, जब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग तीन दिवसीय भारत दौरे पर आए हुए हैं। शी की यात्रा बुधवार से शुरू हुई है।
इस अवसर पर इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सिक्का ने कहा, "हम हुआवी की कांटैक्ट प्रौद्योगिकी के साथ अपनी संचार सेवा को जोड़ेंगे। इसके जरिए हम उद्यमी ग्राहकों कॉल सेंटर उपलब्ध कराएंगे और सेवाओं की बेहतर अदायगी के लिए चीन में एक संयुक्त प्रयोगशाला स्थापित करेंगे।"
इस साझेदारी में इंफोसिस बैक ऑफिस और आईटी क्षेत्र का योगदान करेगी।
हुआवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एरिक शू ने कहा, "इंफोसिस की सॉफ्टवेयर सेवा के साथ सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) में अपनी हार्डवेयर विशेषज्ञता को जोड़कर हम अपने ग्राहकों के लिए एक लाभकारी पारिस्थितिकी का निर्माण कर सकते हैं।"
इससे इतर विकास में इंफोसिस ने क्लाउड, बिग डाटा और एनालिटिक्स, संचार और अधोसंरचना और डाटा सेंटर ट्रांसफॉर्मेशन समाधान के क्षेत्र में बड़ी संभावना की खोज में माइक्रोसॉफ्ट और हिटाची डाटा सिस्टम्स के साथ साझेदारी की है।