businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

औद्योगिक उत्पादन मार्च में 0.5 फीसदी घटा

Source : business.khaskhabar.com | May 13, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Industrial production declined 0.5 per cent in Marchनई दिल्ली| विनिर्माण एवं खनन उत्पादन घटने के कारण देश का कुल औद्योगिक उत्पादन मार्च 2014 में 0.5 फीसदी कम रहा, जो फरवरी 2014 में भी 1.9 फीसदी कम था। यह जानकारी सोमवार को जारी सरकारी आंकड़े से मिली। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा यहां जारी आंकड़ों के मुताबिक, गत कारोबारी साल 2013-14 के सभी 12 महीने (अप्रैल-मार्च) में कुल औद्योगिक उत्पादन 0.1 फीसदी कम रहा। जो 2012-13 में 1.1 फीसदी अधिक था।

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आधार पर मापे जाने वाले औद्योगिक उत्पादन में मार्च 2013 में 3.5 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई थी।

विनिर्माण उत्पादन मार्च में साल-दर-साल आधार पर 1.2 फीसदी कम रहा जिसमें एक साल पहले 4.3 फीसदी बढ़त थी। खनन उत्पादन 0.4 फीसदी कम रहा, जिसमें एक साल पहले 2.1 फीसदी गिरावट थी।

आलोच्य अवधि में बिजली उत्पादन हालांकि 5.4 फीसदी बढ़ा।

विनिर्माण क्षेत्र के 22 औद्योगिक समूहों में से 12 में मार्च महीने में उत्पादन घटा है।

पूंजीगत वस्तु क्षेत्र में उत्पादन 12.5 फीसदी कम रहा। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु में 11.8 फीसदी गिरावट रही। उपभोक्ता गैर-टिकाऊ वस्तु क्षेत्र में हालांकि 7.2 फीसदी वृद्धि रही, जबकि समग्र उपभोक्ता वस्तु क्षेत्र में उत्पादन 0.9 फीसदी घटा।

कारोबारी सेगमेंट के आधार पर उत्पादन में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज करने वाले सेगमेंट में प्रमुख रहे चमड़े के परिधान (146.4 फीसदी), हीट एक्सचेंजर्स (87.1 फीसदी), सुगर मशीनरी (79.2 फीसदी), स्टेनलेस स्टील (55.6 फीसदी), लुब्रिकेटिंग ऑयल (45.5 फीसदी), विटामिंस (29.8 फीसदी) और स्कूटर्स एवं मोपेड (28.7 फीसदी)।

उत्पादन में सर्वाधिक गिरावट दर्ज करने वाले सेगमेंट में प्रमुख रहे एल्युमिनियम कंडक्टर (61.4 फीसदी), ऊनी कार्पेट (40 फीसदी), ब्वॉयलर्स (37.8 फीसदी), टेलीफोन उपकरण-मोबाइल फोन और एसेसरी सहित (36.9 फीसदी), पोत निर्माण एवं मरम्मत (31 फीसदी), कंप्यूटर (30.2 फीसदी), अर्थ मूविंग मशीनरी (27.6 फीसदी), वाणिज्यिक वाहन (24 फीसदी) और जेनरेटर (21.1 फीसदी)।