सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी निर्यात में सालाना 8-10 फीसदी वृद्धि
Source : business.khaskhabar.com | Sep 29, 2014 | 

अगरतला। देशभर में स्थित सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क (एसटीपी) से होने वाला निर्यात हर साल 8-10 फीसदी की दर से बढ रहा है। यह बात इस क्षेत्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही। सॉफ्टवेयर टेक्न ोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) के निदेशक प्रबीर कुमार दास ने कहा, दुनिया भर में सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी का एक विशाल बाजार है। उन्होंने कहा, अभी देश के सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी निर्यात की सालाना वृद्धि दर 8-10 फीसदी है। देश के दूसरे राज्यों में निर्माणाधीन एसटीपी के चालू हो जाने के बाद निर्यात और तेजी से बढ सकता है। दास ने कहा कि 2011-12 में 2,26,712 करोड रूपये का निर्यात हुआ था, जो 2012-13 में बढकर 2,51,498 करोड रूपये का हो गया और 2013-14 में बढकर 2,75,000 करोड रूपये हो गया। सॉफ्टवेयर निर्यात में देश के 10 अग्रणी राज्यों में कर्नाटक, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा और दिल्ली शामिल हैं। एसटीपीआई केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की एक स्वायत्त इकाई है। इसकी स्थापना 1991 में एसटीपी योजना लागू करने और सॉफ्टवेयर निर्यात को बढावा देने के लिए की गई थी।