तो भारत का बुनियादी ढांचा बाजार हो जाएगा 6,600 अरब डॉलर
Source : business.khaskhabar.com | Sep 16, 2014 | 

मुंबई। भारत का बुनियादी 2025 तक 6,600 अरब डॉलर हो जाने की उम्मीद है जो एशिया-प्रशांत के कुल बाजार का 12.5 प्रतिशत होगा। परामर्श कंपनी पीडब्ल्यूसी के मुताबिक एशिया-प्रशांत का बुनियादी ढांचा बाजार अगले दशक में 7-8 प्रतिशत सालाना की दर से वृद्धि दर्ज करते हुए 2025 तक 53,600 अरब डॉलर हो जाएगा और यह वैश्विक बाजार का करीब 60 प्रतिशत होगा।
रपट में कहा गया कि भारत में बुनियादी ढांचा पर खर्च में बढोतरी का नेतृत्व आवास, दूरसंचार, स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन आदि करेंगे। पीडब्ल्यूसी ने कहा "एशिया-प्रशांत के बुनियादी ढांचा बाजार में बढोतरी की उम्मीद है और यह 2025 तक करीब 12.5 प्रतिशत बढकर 6,600 अरब डॉलर का हो जाएगा।"
रपट के मुताबिक परविहन और यूटिलिटी निवेश आने वाले दशक में तिगुना बढ जाएगा क्योंकि आय भी बढेगी एवं यात्रा की मांग भी और देश की आबादी शहरी इकाइयों में केंद्रित होती जाएगी।