businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

"भारत की वृद्धि दर दो-तीन साल में 7 फीसदी से अधिक हो जाएगी"

Source : business.khaskhabar.com | Sep 19, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 India GDP to rebound to over 7 per cent in 2 3 years: Arvind mayaramआस्ट्रेलिया। भारत आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन देने वाली नीतियों पर चल रहा है। इससे अगले दो-तीन साल में उसकी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक हो जाएगी। वित्त सचिव अरविंद मायाराम ने यह बात कही। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि कारोबारी विश्वास लौट रहा है। मायाराम ने यहां जी-20 अधिकारियों की बैठक में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि भारत सरकार ने कई नीतिगत सुधारों की घोषणा की है और बजट में भी इन उपायों का जिक्र है। उन्होंने कहा कि देश की वृद्धि दर बीते वित्त वर्ष में 4.7 प्रतिशत रही थी, जबकि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 5.7 प्रतिशत पर पहुंच गई। "कारोबारी विश्वास लौट रहा है, यद्यपि यह थोडा सतर्क है। उद्योग क्षेत्र विशेषरूप से विनिर्माण क्षेत्र में सुधार दिख रहा है।" मायाराम ने कहा, "हमें विश्वास है कि वृद्धि प्रोत्साहन नीतियों के जरिए सरकार इसे अगले दो-तीन साल में फिर से 7 प्रतिशत से अधिक पर ले जाएगी।" उन्होंने आगे कहा कि वृद्धि को वापस लाने के लिए उभरते बाजारों द्वारा अपनाई गई नीतियां प्रभावी हैं। दुनिया की जीडीपी में 2 प्रतिशत वृद्धि उपायों के प्रति भारत प्रतिबद्ध है। मायाराम ने हालांकि, इस बात का जिक्र किया कि भारत सहित अन्य उभरते बाजार ढांचागत सुधारों को लेकर प्रतिबद्ध हैं। यद्यपि, बाहरी माहौल में उतार-चढाव और अनिश्चितता चिंता का विषय है और इस पर जी-20 को ध्यान देना चाहिए।