"आर्थिक वृद्धि दर 2014 में 5.2 फीसदी रहने का अनुमान"
Source : business.khaskhabar.com | Sep 11, 2014 | 

नई दिल्ली। रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कहा कि अर्थव्यवस्था में गिरावट का जोखिम कम हुआ है और आर्थिक संभावना मजबूत हुई है जिसके चलते 2014 में आर्थिक वृद्धि 5.2 प्रतिशत तथा 2015 में 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। "इंडिया आउटलुक : प्रोसपेक्ट्स ब्राइटेन" शीषर्क से जारी रिपोर्ट में मूडीज एनालिटिक्स ने कहा है कि जोखिम कम होने तथा अधिकतर क्षेत्रों में विस्तार को देखते हुए हमारा अनुमान है कि 2014 में आर्थिक वृद्धि दर 5.2 प्रतिशत रहेगी। वहीं 2015 में जीडीपी वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत होने का अनुमान है। रिपोर्ट के अनुसार बाह्य क्षेत्र तथा राजकोषीय घाटे के संदर्भ में अर्थव्यवस्था में गिरावट का जोखिम कम हुआ है लेकिन मुद्रास्फीति उंची बनी हुई है।