businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत सबसे तेजी से वृद्धि दर्ज करता ई-बाजार

Source : business.khaskhabar.com | Oct 16, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 India Fastest Growing E commerce Market in Asia Pacific Region: Gartnerनई दिल्ली। एशिया-प्रशांत क्षेत्र में भारत सबसे तेजी से वृद्धि दर्ज करता ई-वाणिज्य बाजार है और उम्मीद है कि अगले साल तक यह 6 अरब डॉलर (करीब 3.7 लाख करोड रूपए) का बाजार हो जाएगा। यह बात अनुसंधान कंपनी गार्टनर ने कही है। गार्टनर के अनुसंधान निदेशक प्रवीण सेंगर ने कहा कि डिजिटल माध्यम से वाणिज्य का कार्य भारत में अभी शुरूआती दौर में है। हालांकि भारत एशिया-प्रशांत का सबसे अधिक तेजी से वृद्धि दर्ज कर रहे ई-कामर्स बाजारों में से एक है। उन्होंने कहा कि भारत का यह बाजार 3.5 अरब डॉलर का है और सालाना करीब 60-70 प्रतिशत की दर से वृद्धि कर रहा है लेकिन यह देश के कुल खुदरा बाजार के चार प्रतिशत से भी कम है। गार्टनर ने कहा कि मोबाइल वाणिज्य का भी प्रचलन बढ रहा है। हालांकि मोबाइल के जरिए कारोबार कुल डिजिटल कारोबार के अभी पांच प्रतिशत से भी कम है।