businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश में जीएसएम उपभोक्ताओं की संख्या हुई वृद्धि

Source : business.khaskhabar.com | Apr 22, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Increase the number of GSM subscribers in the countryनई दिल्ली। देशभर में जीएसएम उपभोक्ताओं की संख्या लगातार बढती ही जा रही है। सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मार्च माह में जीएसएम उपभोक्ताओं की संख्या 1.16 फीसदी बढ़कर 72.19 करो़ड तक पहुंच गई।

 इनमें रिलायंस कम्युनिकेशन और टाटा टेलीसर्विसेज के आंकडे शामिल नहीं हैं। दोनों कंपनियों ने सीओएआई को अपने आंकडे नहीं दिए। नवंबर, 2013 में जीएसएम उपभोक्ताओं की संख्या में काफी बढोतरी हुई। फरवरी में 1.02 करो़ड नए ग्राहक ने जीएसएम सेवा ली। मार्च में जीएसएम ग्राहकों में आइडिया सेल्युलर के ग्राहक सबसे ज्यादा रहे। आइडिया ने मार्च में 22.3 लाख नए ग्राहक जो़डे।

वहीं वोडाफोन का ये आंक़डा 22.2 लाख और एयरटेल का 18.9 लाख रहा। इस दौरान एयरसेल ने 10 लाख, यूनिनॉर ने 7.2 लाख और वीडियोकॉन 3.2 लाख नए कनेक्शन दिए। आपको बता दें कि जीएसएम मार्केट में 20.53 करो़ड ग्राहकों के साथ एयरटेल नंबर वन की पॉजिशन पर है।