सोना सुधरा और चांदी चमकी
Source : business.khaskhabar.com | May 14, 2014 | 

नई दिल्ली। अच्छी खबर सोना सुधरा, चांदी चमकी। विदेश में नरमी के बावजूद शादियों के लिए खरीदारी निकलने से दोनों कीमती धातुओं में तेजी आई। स्थानीय सराफा बाजार में मंगलवार को सोना 60 रूपये सुधरकर 30 हजार 300 रूपये प्रति दस ग्राम हो गया।
बीते दो सत्रों के दौरान यह धातु 240 रूपये फिसली थी। इसी तरह चांदी 350 रूपये उछलकर 42 हजार 250 रूपये प्रति किलो पर बंद हुई। सोमवार को यह 200 रूपये चढ़ी थी। सोना आभूषण के भाव 60 रूपये की बढ़त के साथ 30 हजार 100 रूपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए।
आठ ग्राम वाली गिन्नी 25 हजार 100 रूपये पर यथावत रही। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 280 रूपये के फायदे में 41 हजार 880 रूपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का 1000 रूपये उछलकर 79000-80000 रूपये प्रति सैक़डा पर बंद हुआ।