आईटीसी का मुनाफा बढा
Source : business.khaskhabar.com | Oct 31, 2014 | 

नई दिल्ली। रोजमर्रा के सामान बनाने वाली प्रमुख कंपनी आईटीसी लिमिटेड का एकल मुनाफा 30 सितंबर 2014 को समाप्त तिमाही के दौरान 8.72 प्रतिशत बढकर 2,436.16 करोड रूपए हो गया। कंपनी को 2013-14 की जुलाई से सितंबर की तिमाही के दौरान 2,230.54 करोड रूपए का मुनाफा हुआ था। कंपनी ने मुंबई शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी एकल आय 14.76 प्रतिशत बढकर 9,023.74 करोड रूपए हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 7,862.53 करोड रूपए था।