businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सतत धीमी वैश्विक वृद्धि को लेकर आईएमएफ चिंतित

Source : business.khaskhabar.com | Oct 03, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 IMF worried about sustained slow global growthवाशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्ड ने आज आगाह किया कि वैश्विक अर्थव्यवस्था लंबी अवधि की "मध्यम" वृद्धि दर की जद में आ सकती है जिससे विश्वभर में बेरोजगारी में कमी लाने के प्रयासों को धक्का लग सकता है। लेगार्ड ने कहा कि अत्यधिक कम ब्याज दरों के साथ गतिविधि में तेजी लाने के अग्रणी केंद्रीय बैंकों के प्रयासों के बावजूद पिछले छह महीनों में विश्व की अर्थव्यवस्था कमजोर हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यूक्रेन का संकट, पश्चिम अफ्रीका में घातक संक्रामक बीमारी एबोला के फैलने और पश्चिम एशिया में संकट से वैश्विक अर्थव्यवस्था को खतरा है। लेगार्ड ने कहा कि सरकारों की ओर से और सक्रिय प्रोत्साहनों के बगैर कि यह जोखिम है कि विश्व कुछ और समय तक मामूली वृद्धि दर के चक्र में फंसा रह सकता है।