कोल ब्लॉक रद्द से आईडीबीआई बैंक के 2000 करोड रूपए फंसे
Source : business.khaskhabar.com | Sep 25, 2014 | 

मुंबई। सुप्रीम कोर्ट द्वारा 214 कोयला ब्लॉकों का आवंटन रद्द किए जाने से सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक का 2000 करोड रूपए का ऋण फंस सकता है। बैंक के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एमएस राघवन ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कहा कि हमलोग फिलहाल इसका मूल्यांकन कर रहे हैं। बैंक के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एमएस राघवन ने इन कंपनियों को बैंक ने 2000 करोड रूपए के ऋण दिए हैं। जिसके फंसने की आशंका है। हालांकि सभी कंपनियों को लेकर यह समस्या नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीएसई में बैंक का शेयर 5.3 प्रतिशत तक उतर गया। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में इसमें स्थिरता दिख रही थी।