आईसीआईसीआई बैंक के दो नए मोबाइल एप्लिकेशन
Source : business.khaskhabar.com | Aug 26, 2014 | 

मुंबई। निजी क्षेत्र के देश के सबसे बडे आईसीआईसीआई बैंक ने ग्राहकों को उनके ऋण खाते से जुडी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दो मोबाइल एप्लिकेशन "आईलोन्स" और "आईट्रैक" शुरू किया है। बैंक ने बताया कि मोबाइल फोन पर आईलोन्स के माध्यम से सभी ग्राहक खासकर केवल ऋण खाताधारी ग्राहक अपने खाते से जुडी सूचनाएं आसानी से हासिल कर सकेंगे जबकि आईट्रैक के जरिए वे बैंक द्वारा प्रेषित सूचनाओं या धन का पता लगा सकते हैं। इसके लिए उन्हें बैंक को फोन करने अथवा संबंधित शाखा में जाने की जरूतर नहीं होगी। बैंक ने बताया कि ग्राहकों की सुविधा के लिए वह इससे पहले टच बैंकिंग, टैब बैकिंग, फेसबुक बैंकिंग सहित तकनीक आधारित नवाचारी सेवाएं शुरू कर चुका है जिन्हें टैबलेट, आईफोन, विंडो फोन और स्मार्टफोन के जरिए संचालित किया जा सकता है। आईलोप्स और आईट्रैक एप्लिकेशन को आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। आईलोप्स के माध्यम से ग्राहक ऋण खाता, ईएमआई, नजीदीकी शाखा और ईमेल स्टेटमेंट का विवरण तथा भुगतान की तिथि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसी तरह आईट्रैक के जरिए बचत खाता, चालू खात और ऋण या डीमैट खाता के स्टेटमेंट्स, पत्र और चेक बुक संबंधी जानकारी हासिल की जा सकती है।