आईसीआईसीआई बैंक बना सबसे बडा निजी बैंक नियोक्ता
Source : business.khaskhabar.com | Jun 09, 2014 | 

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के देश के अग्रणी बैक आईसीआईसीआई बैंक प्राइवेट सेक्टर का सबसे बडा नियोक्ता बन गया है। पिछले वित्त वर्ष में आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारियों की संख्या करीब 10,000 बढकर 72,000 से भी ज्यादा हो गई है।
वित्त वर्ष 2012-13 में एचडीएफसी बैंक सबसे बडा नियोक्ता था। लेकिन वित्त वर्ष 2013-14 में आईसीआईसीआई बैंक ने कर्मचारियों की संख्या की हिसाब से प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में एचडीएफसी बैंक को पीछे छोड दिया। आपको बता दें कि 31 मार्च, 2014 को समाप्त वित्त वर्ष में एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों की संख्या 900 कम हुई। इसी दौरान प्राइवेट सेक्टर के 5 प्रमुख बैंकों आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक और यस बैंक के कर्मचारियों की संख्या में इजाफा हुआ।
पिछले वित्त वर्ष की समाçप्त के वक्त एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों की संख्या 68,165 रही, जबकि आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारियों की संख्या 10,161 बढकर 72,226 हो गई। वित्त वर्ष 2013-14 में आईसीआईसीआई बैंक की कुल आय और मुनाफा भी एचडीएफसी बैंक के मुकाबले ज्यादा रहा।