आईसीआईसीआई बैंक का शुद्ध लाभ बढा
Source : business.khaskhabar.com | Oct 30, 2014 |
मुंबई। आईसीआईसआई बैंक का शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 15 प्रतिशत बढकर 2,709 करोड रूपए हो गया। बैंक ने एक बयान में कहा है कि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 2,352 करोड रूपए रहा था।
इसके अनुसार जुलाई सितंबर अवधि में उसकी कुल आय बढकर 14,888.95 करोड रूपए हो गई जो कि 2013-14 की दूसरी तिमाही में 12,979.75 करोड रूपए थी। एकीकृत आधार पर आईसीआईसीआई बैंक का शुद्ध लाभ आलोच्य तिमाही में 14 प्रतिशत बढकर 3,065 करोड रूपए हो गया। यह गत वित्त वर्ष की इसी अवधि में 2,698 करोड रूपए था। आलोच्य अवधि में आईसीआईसआई बैंक की कुल आय 22,150.39 करोड रूपए हो गई जो कि पूर्व वित्त वर्ष में 19,015.58 करोड रूपए रही थी।
दूसरी तिमाही में बैंक की ब्याज आय 15 प्रतिशत बढकर 4,657 करोड रूपए हो गई। जबकि बैंक की शुद्ध गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) बढकर 1.09 प्रतिशत हो गई जो सितंबर 2013 के आखिर में 0.85 प्रतिशत थीं। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में आईसीआईसआई बैंक का शुद्ध लाभ एकल आधार पर 16 प्रतिशत बढकर 5,364.31 करोड रूपए हो गया। इस दौरान उसकी कुल आय बढकर 29,505.66 करोड रूपए हो गई।