businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हुंदई 2020 तक सालाना दो-तीन नए मॉडल लॉन्च करेगी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 24, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Hyundai Motor India to launch 2 3 new models every year till 2020लेह। भारत की दूसरी सबसे बडी वाहन कंपनी हुंदई मोटर इंडिया ने भारत में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए 2020 तक सालाना 2-3 नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बनाई है।

हुंदई, भारत की दूसरी सबसे बडा कार निर्माता है और उसने इस अवधि में सालाना अपनी बाजार हिस्सेदारी में एक प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य रखा है। आई20 और क्रेटा जैसी कई लोकप्रिय मॉडल बनाने वाली हुंदई की कुल कर बाजार में 16 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

हुंदई मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी बीएस सीयो ने कहा, पिछले दो साल में हमने सात मॉडल लॉन्च किए हैं। हमने मॉडल में बदलाव समेत 2020 तक लगातार हर साल 2-3 नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बनाई है।

उन्होंने कहा कि कंपनी ने अगले पांच साल के लिए सालाना अपनी बाजार हिस्सेदारी एक प्रतिशत बढाने का लख्य रखा है।