होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर की बिक्री 17 फीसदी बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Dec 02, 2014 | 

चेन्नई। दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने सोमवार को कहा कि उसके वाहनों की बिक्री नवंबर में साल-दर-साल आधार पर 17 फीसदी बढ़ी है। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि उसने गत माह 3,72,036 वाहन बेचे हैं, जबकि एक साल पहले समान अवधि में 3,19,082 वाहन बेचे थे। अप्रैल-नवंबर अवधि में कंपनी ने 29,49,850 वाहन बेचे, जबकि यह संख्या एक साल पहले समान अवधि में 23,60,493 थी। कंपनी ने कहा कि अप्रैल-नवंबर अवधिमें उसकी बाजार हिस्सेदारी 23 फीसदी रही, जबकि गत वर्ष समान अवधि में यह हिस्सेदारी 21 फीसदी थी।