होंडा की बिक्री 62 फीसदी बढी
Source : business.khaskhabar.com | Dec 26, 2014 | 

नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि जनवरी-नवंबर 2014 अवधि में उसकी बिक्री 61.8 फीसदी बढ़ी। इस दौरान कंपनी ने 1,65,388 वाहन बेचे, जबकि एक साल पहले की समान अवधि का आंक़डा 1,02,168 था। कंपनी ने इस साल के शुरू में होंडा सिटी की चौथी पीढ़ी लांच की थी। इसमें 1.5 लीटर आई-डीटीईसी डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ""नवंबर तक इस मॉडल की 71,000 कारें बिक चुकी हैं।" इस साल कंपनी ने सात सीटों वाली मोबिलियो लांच कर पहली बार बहु उद्देश्यीय वाहन (एमपीवी) बाजार में कदम रखा। लांच के बाद प्रथम पांच महीने में इस मॉडल की 22 हजार कारें बिक गई। कंपनी ने कहा कि उसने इस वर्ष देश में अपने डीलरों की संख्या बढ़ाकर 200 तक पहुंचा ली है। कंपनी मार्च 2016 तक यह संख्या बढ़ाकर 300 करना चाहती है।