30 करोडवीं बाइक के साथ दुनिया में होंडा का कीर्तिमान
Source : business.khaskhabar.com | Dec 11, 2014 | 

नई दिल्ली। मोटरसाइकिल बनाने वाली जपानी कंपनी होंडा ने 30 करोडवीं मोटरसाइकिल बनाकर दुनिया में कीर्तिमान स्थापित किया है। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि 30 करोडवीं मोटरसाइकिल जापान के ही कुमामाटो प्लांट में बनाई गई है। पैंसठ साल पहले 1949 में कंपनी ने इसी प्लांट में अपनी पहली मोटरसाइकिल बनायी थी। होंडा की 30 करोडवीं मोटरसाइकिल 2015 मॉडल की गोल्ड विंग है। कंपनी ने 1949 में शुरूआत करने के बाद 1963 में बेल्जियम में पहली बार देश के बाहर उत्पादन शुरू किया। आज दुनिया के 22 देशों में उसके कुल 33 प्लांट हैं। कंपनी ने यह मुकाम इन सभी प्लांटों में हुए उत्पादन के बल पर हासिल किया है।