हिंदुस्तान जिंक ने राजस्थान जिले में बनवाए दस हजार शौचालय
Source : business.khaskhabar.com | Oct 29, 2014 | 

नई दिल्ली। वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने मंगलवार को कहा कि उसने राजस्थान में 10 हजार शौचालय बनाए हैं। कंपनी ने कहा कि ये शौचालय उसने मर्यादा अभियान के तहत बनाए हैं और अभियान के तहत ऎसे 30 हजार शौचालय बनाए जाने हैं तथा करीब 80 गांवों को खुले में शौचालय की प्रथा से मुक्त कर दिया जाएगा।
कंपनी के कारपोरेट कम्युनिकेशन विभाग के प्रमुख पवन कौशिक ने कहा, "हमने उदयपुर, चित्तौरगढ़ और भिलव़ाडा जिले में 10 हजार शौचालयों का निर्माण पूरा कर लिया है।" उन्होंने कहा कि राज्य की 60 फीसदी जनता खुले में शौचालय करती है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने राज्य सरकार के साथ 30 हजार शौचालय बनाने और अगले पांच साल में 80 गांवों को खुले में शौचालय की प्रथा से मुक्त करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। मर्यादा अभियान हाल ही में वेदांता समूह के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने शुरू किया था। उन्होंने कहा था कि सामाजिक भलाई के लिए वह अपने परिवार की 75 फीसदी हिस्सेदारी दान कर देंगे।