businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हिंदुस्तान पावर को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद पुरस्कार

Source : business.khaskhabar.com | May 07, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Hindustan Power Award at the National Security Councilनई दिल्ली| हिंदुस्तान पावर प्रोजेक्ट्स (हिंदुस्तान पावर) को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद पुरस्कार के लिए चुना गया है। कंपनी ने यह जानकारी मंगलवार को दी। कंपनी ने बताया कि उसे मध्य प्रदेश में अनुपुर ताप बिजली संयंत्र में सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी उपायों के लिए इस पुरस्कार के लिए चुना गया है और उसे लगातार दूसरे साल इस पुरस्कार के लिए चुना गया है।

कंपनी ने यहां एक बयान में कहा, "हिंदुस्तान पावर प्रोजेक्ट्स की ताप बिजली इकाई को अनुपुर ताप बिजली संयंत्र में अत्यधिक प्रभावी पेशेवर सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी उपायों को लागू करने के लिए सम्मानित राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के पुरस्कार के लिए चुना गया है।"

यह पुरस्कार केंद्रीय श्रम मंत्रालय द्वारा दिया जाता है। यह उच्च मानक वाले पेशेवर सुरक्षा और स्वास्थ्य उपायों के लिए दिया जाता है।

मध्य प्रदेश के अनुपुर जिले में स्थित अनुपुर ताप बिजली संयंत्र एक कोयला आधारित संयंत्र है और इसकी उत्पादन क्षमता 1,200 मेगावाट है।