businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दो हिस्सों में बटेगी एचपी, 55000 छंटनियों की योजना

Source : business.khaskhabar.com | Oct 07, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Hewlett Packard Plans To Break Into Two Companiesन्यूयॉर्क। अमेरिकी प्रमुख प्रौदयोगिकी कंपनी हेवलेट पैकर्ड (एचपी) ने कहा कि वह कारोबार को दो सूचीबद्ध कंपनियों में विभाजित करेगी और पुनर्गठन के तहत कुल मिलाकर 55000 छंटनियां करेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि वह अपने कारोबार को दो सूचीबद्ध कंपनियों में विभाजित करेगी। इसके तहत वह पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) व पिंट्रिंग कारोबार को उद्यम प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे, सॉफ्टवेयर व सेवा कारोबार से अलग करेगी। कंपनी का कहना है कि पीसी व प्रिंटिंग कारोबार एचपी इंक के अधीन आएगा जबकि उद्यम प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे, साफ्टवेयर व सेवा कारोबार हेवलेट पैकर्ड इंटरप्राइजेज के अधीन आएगा। यह विभाजन वित्त वर्ष 2015 के आखिर तक पूरा होने की संभावना है। इसके अलावा कंपनी ने परिचालन पुनर्गठन के तहत कुल मिलाकर 55000 छंटनियां करने की योजना बनाई है। यह कंपनी में छंटनी के पिछले अनुमानों से कम से कम 5000 ज्यादा है।