हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 8 फीसदी बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Jan 01, 2015 | 

नई दिल्ली। देश की एक प्रमुख दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने गुरूवार को कहा कि बिक्री के लिहाज से 2014 उसके लिए अब तक का सबसे बेहतर साल रहा है। कंपनी ने कहा कि 2014 में उसकी बिक्री साल-दर-साल आधार पर 8 फीसदी बढ़ी। कंपनी ने कहा कि उसने 2014 में 66,45,787 वाहनों की रिकार्ड बिक्री की। एक साल पहले 2013 में कंपनी ने 61,83,849 वाहन बेचे थे। दिसंबर 2014 में कंपनी ने 5,26,097 वाहन बेचे। एक साल पहले दिसंबर 2013 में 5,24,990 वाहन बिके थे। अप्रैल-दिसंबर 2014 की बिक्री 50,56,325 वाहनों की रही।