एचटीसी का फ्लैशशिप एम 10 जल्द हो सकता है लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | Mar 04, 2016 | 

नई दिल्ली। मोबाइल निर्माता कंपनी एचटीसी ने अपने आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन का एक टीजर जारी किया है। इस टीजर में एचटीसी ने कोई फोन नहीं दिखाया है। इस टीजर में दिखाया गया है कि कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं।
इस टीजर को कंपनी ने पॉवरऑफ 10 हैशटैग के साथ जारी किया है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि एचटीसी जल्द ही अपना फ्लैगशिप फोन एम 10 लॉन्च कर सकती है। रिपोर्टस के अनुसार एचटीसी के इस स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी हो सकती है।
साथ ही इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले स्क्रीन 5.1 इंच की हो सकती है। कैमरे की बात करें तो इसमें 2.0 माइक्रोन पिक्सल के साथ 12 मेगापिक्सल कैमरा देने की तैयारी में है। गौरतलब है कि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 16 में एचटीसी ने सिर्फ मिड रेंज फोन ही पेश किए थे।