एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ 21 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | July 21, 2014 | 

मुंबई| देश के निजी क्षेत्र के एक प्रमुख बैंक, एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ मौजूदा कारोबारी साल की पहली तिमाही में 21.1 फीसदी बढ़ा। कंपनी ने यह जानकारी सोमवार को जारी बयान में दी। बैंक ने बताया कि उसका शुद्ध लाभ अप्रैल 2014 - जून 2014 की तिमाही में 22.33 अरब रुपये रहा। एक साल पहले समान अवधि में बैंक का शुद्ध लाभ 18.43 अरब रुपये था।
बैंक ने कहा कि आलोच्य अवधि में उसकी कुल आय 12.8 फीसदी बढ़ी। बैंक को अप्रैल-जून 2014 तिमाही में 130.70 अरब रुपये की कुल आय हुई, जो एक साल पहले समान अवधि में 115.88 अरब रुपये थी।