एचडीएफसी का शुद्ध लाभ 11 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | May 07, 2014 |
मुंबई| गिरवी पर कर्ज देने वाली कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कारपोरेशन (एचडीएफसी) ने मंगलवार को कहा कि गत कारोबारी वर्ष की चौथी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर उसका शुद्ध लाभ 10.79 फीसदी बढ़कर 1,723.10 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले समान अवधि में कंपनी को 1,555.21 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
इस अवधि में कंपनी की कुल आय 5,677.71 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,647.82 करोड़ रुपये हो गई।
31 मार्च को समाप्त हुए संपूर्ण कारोबारी साल में कंपनी का शुद्ध लाभ 12.20 फीसदी बढ़कर 5,440.24 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 4,848.34 करोड़ रुपये था।
पूरे कारोबारी साल में कंपनी की कुल आय 24,197.67 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 21,147.62 करोड़ रुपये थी।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर 1.12 फीसदी गिरावट के साथ 877.25 रुपये पर बंद हुए।