businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नोकिया को भरना पडेगा 240 करोड रूपये टैक्स

Source : business.khaskhabar.com | Apr 29, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 HC orders nokia to deposit 240 cr tax money to tamilnadu govtचेन्नई। मद्रास हाईकोर्ट ने मंगलवार को फिनलैंड की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी नोकिया को आदेश दिया कि वह तमिलनाडु सरकार के करीब 2,400 करोड रूपये के कर दावे के 10 फीसदी का भुगतान करे। अदालत ने राज्य सरकार के बिक्री कर विभाग को भी इस मामले का नए तरीके से दखने के लिए कहा।

बता दें, आयकर विभाग ने भी नोकिया पर 21,000 करोड रूपये की कर चोरी का आरोप लगाया है। अदालत नोकिया की याचिका की सुनवाई कर रही थी, जिसमें कंपनी ने कर दावे को चुनौती दी थी। अदालत ने कंपनी को आठ सप्ताह में 10 फीसदी राशि का भुगतान करने के लिए कहा।

 राज्य सरकार ने पिछले महीने कंपनी को 2009-10, 2010-11 और 2011-12 के लिए करीब 2,400 करोड रूपये के कर के लिए नोटिस भेजा था। सरकार के मुताबिक यह कर यहां पास स्थित श्रीपेरूंबदूर संयंत्र में निर्मित मोबाइल फोन की घरेलू बाजार में बिक्री के लिए है।